मुंबई: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट आज इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस के सवालों के जवाब दे रही थीं। इस दौरान आलिया भट्ट ने इशारों इशारों में रणबीर कपूर के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर दिया। दरअसल आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर का लकी नंबर 8 है। और अक्सर उनके इर्द गिर्द ये नंबर मौजूद रहता है। इस दौरान जब आलिया से एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या उ्नहें 8 नंबर पसंद है? इसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा- ट्रू लव।
वहीं एक फैन ने आलिया से पूछा कि क्या वह छुट्टी पर जाना चाहती है, आलिया ने कहा कि वह अकेले सैर के मूड में नहीं है। अभिनेत्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रशंसकों के साथ 'ट्रू या फाल्स' गेम खेला।
दरअसल फैन ने पूछा, "क्या आप चाहती हैं कि सब कुछ छोड़ दें और एक सोलो वैकेसन पर चली जाएं।" इसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा, "ट्रू, लेकिन अकेले नहीं।
Latest Bollywood News
Related Video