A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आलिया भट्ट को पुरानी चोट कर रही है परेशान, सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर कर अफवाहों पर लगाया विराम

आलिया भट्ट को पुरानी चोट कर रही है परेशान, सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर कर अफवाहों पर लगाया विराम

'गंगूबाई काठियावाड़ी' अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया 'ब्रह्मास्त्र' में भी नज़र आएंगी।

alia bhatt injury news- India TV Hindi आलिया भट्ट लेटेस्ट न्यूज

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली की अपकमिंग मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले मूवी के पोस्टर जारी हुए थे, जिसमें आलिया के लुक की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है, लेकिन इस बीच खबर आई कि आलिया भट्ट की बैक इंजरी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें घर पर आराम करना पड़ रहा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस अफवाह पर विराम लगा दिया है।

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'वो खबरें सही नहीं हैं, जिनमें लिखा है कि शूटिंग के दौरान मेरी पीठ में इंजरी हुई है। ये पुरानी चोट है, जो पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रही है। इसलिए मैं घर पर रहकर आराम कर रही हूं। कोई एक्सीडेंट या ऐसा कुछ नहीं हुआ है। प्लीज आगे से इस तरह का कुछ लिखने से पहले क्लैरिफाई कर लें।'

लव आज कल 2: सलमान खान के पोज को कॉपी कर कार्तिक आर्यन ने कहा- 'मैंने भी प्यार किया...'

आलिया भट्ट ने शेयर किया ये पोस्ट

'गंगूबाई काठियावाड़ी' अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया 'ब्रह्मास्त्र' में भी नज़र आएंगी, जिसमें रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय समेत कई कलाकार नज़र आएंगे। 

Latest Bollywood News

Related Video