A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड निर्देशक ने किया खुलासा कैसे सलमान बने ‘सुल्तान’ का हिस्सा

निर्देशक ने किया खुलासा कैसे सलमान बने ‘सुल्तान’ का हिस्सा

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान और अनुष्का शर्मा के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

ali- India TV Hindi ali

मुंबई: अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान और अनुष्का शर्मा के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। निर्देशक अली अब्बास ने फिल्म से जुड़ी कुछ खास बाते बताते हुए कहा कि वह इस फिल्म को सिर्फ सलमान खान के साथ ही बनाना चाहते थे। मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अली ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे सलमान के साथ काम करने का मौका मिला। जब भी आप कोई किरदार लिखते हैं तो किसी न किसी ऐसे अभिनेता की कल्पना करते हैं जो उस किरदार को निभाने में पूरी तरह सक्षम हो। हमारे निर्माता आदित्य चोपड़ा इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट थे कि हम यह फिल्म तभी करेंगे अगर सलमान यह फिल्म करने को तैयार हों।“

इसे भी पढ़े:- आखिर ‘सुल्तान’ की शूटिंग करते हुए क्यों रो पड़े थे सलमान खान

'सुल्तान' का ट्रेलर रिलीज़: कुश्ती के साथ रोमांस का भी डोज़

‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के निर्देशक ने ‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनता को केवल 20 मिनट फिल्म की कहानी सुनाई थी और सलमान फिल्म का हिस्सा बनने का तैयार हो गए थे। अली ने कहा, “जब भी आप किसी अभिनेता के पास किसी किरदार को लेकर जाते हैं तो आप यह जरूर सोचते हैं कि यह किरदार उस स्टार के स्टारडम के मुताबिक हो। उन्होंने कई निर्देशकों के साथ काम किया है....उनके 25 साल के करियर में उनकों काफी अनुभव है और आप इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते।“

उन्होंने कहा, फिल्म में सलमान काफी व्यापक रूप से नजर आएंगे क्योंकि फिल्म की कहानी में उनका योगदान अभूतपूर्व है।

खेल पर आधारित यह ड्रामा फिल्म में हरियाणा के एक पहलवान सुल्तान अली खान की जिंदगी से जुड़े कई उतार चढ़ाव आधारित है। फिल्म में सलमान खान, सुल्तान का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

अली ने कहा, “यह एक कल्पित कहानी है। यह एक भारतीय की कहानी है... फिल्म में उसके निजी रिश्तों और खेल से जुड़े उतार चढ़ावों को दिखाया गया है। पहलवानी और जिंदगी में यह समानता है कि लोग गिरते हैं पर जिंदगी फिर उठ खड़े होने और कभी हार न मानने का नाम है।“

‘सुल्तान’ का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर 6 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News