A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'जवानी जानेमन' से डेब्यू करने वाली अलाया एफ ने 'लव आजकल 2' का ट्रेलर देखने के बाद कार्तिक आर्यन को लेकर कह दी ये बात

'जवानी जानेमन' से डेब्यू करने वाली अलाया एफ ने 'लव आजकल 2' का ट्रेलर देखने के बाद कार्तिक आर्यन को लेकर कह दी ये बात

पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ जल्द ही सैफ अली खान और तब्बू के साथ 'जवानी जानेमन' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

alaya f kartik aaryan- India TV Hindi अलाया एफ और कार्तिक आर्यन

मुंबई: अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ का मानना है कि अनन्या पांडेय नेपोटिज्म पर सही जवाब नहीं दे सकीं। अलाया 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू जैसे कलाकार शामिल हैं।

एक चैट शो के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसी क्या चीज है, जो अनन्या सही से नहीं कर सकीं। इस पर नवोदित अभिनेत्री ने कहा, "अनन्या पांडेय नेपोटिज्म पर उचित जवाब नहीं दे पाई, जो मैं दे सकती हूं।"

अपने समकालीन कलाकारों को लेकर अलाया ने कहा, "मैं अपने समकालीन कलाकारों का करियर ग्राफ देखती रहती हूं।" वहीं कार्तिक आर्यन के बारे में अलाया ने कहा, "'लव आजकल' के ट्रेलर में कार्तिक और सारा के बीच हॉट सीन देख मुझे आर्यन के साथ ऐसे सीन करने में कोई परेशानी नहीं है।"

वहीं, उनसे पूछे जाने पर कि अगर वह कार्तिक को अपने बिस्तर पर पाती हैं तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? इस पर अलाया ने कहा, "मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर मैं नींद से जागती हूं और कार्तिक आर्यन को अपने बिस्तर पर देखती हूं।"

वहीं अलाया ने यह भी कहा कि वह रिलेशनशिप को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवालों का सामना करने के लिए पहले से तैयार हैं। अलाया चैनल जूम पर आने वाले चैट शो 'बाइ इन्वाइट ओनली' पर आई थीं।

Latest Bollywood News