64th National Film award: अक्षय कुमार को आज मिलेगा पहला नेशनल अवॉर्ड
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज दिल्ली में नेशनल फिल्म अवॉर्ड वितरित करेंगे। अभिनेता अक्षय कुमार को उनके फिल्मी करियर में पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलेगा।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज दिल्ली में नेशनल फिल्म अवॉर्ड वितरित करेंगे। अभिनेता अक्षय कुमार को उनके फिल्मी करियर में पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलेगा। अक्षय को यह अवॉर्ड फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए दिया जाएगा। अक्षय के अलावा अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का सम्मान मिलेगा।
तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को सोशल मुद्दे पर बनी बेस्ट फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम को सर्वश्रेष्ट सह कलाकार का सम्मान दिया जाएगा। अभिनेत्री सोनम कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस के क्रिटिक अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ विजुअल इफेक्ट के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा।
अभिनेता अक्षय कुमार की रुस्तम और सोनम कपूर की नीरजा दोनों ही फिल्में रियल लाइफ जिंदगी से इंस्पायर्ड फिल्में हैं।
7 अप्रैल 2017 को नेशनल फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट जारी की गई थी।
पढ़िए अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्टर: अक्षय कुमार (रुस्तम)
बेस्ट एक्ट्रेस: सुरभि सी एम (मलयालम फिल्म 'मिन्नामिनुन्गू - द फायरफ्लाय' )
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जायरा वसीम (दंगल)
बेस्ट फीचर फिल्म: मराठी फिल्म (कासव)
बेस्ट हिंदी फिल्म: नीरजा
बेस्ट निर्देशक: राजेश मापुस्कर (मराठी फिल्म वेंटिलेटर)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट: शिवाय
सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म: ‘पिंक’
बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म: 'धनक'
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के तौर पर चुना गया है। स्पेशल मेंशन अवार्ड झारखंड को दिया गया है।
- अक्षय को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलने पर रवीना ने तोड़ी चुप्पी
- अगर लायक नहीं हूं तो वापस ले लो नेशनल अवॉर्ड- अक्षय कुमार
- अक्षय को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर सुनील शेट्टी की यह है राय