A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अक्षय कुमार के बेटे आरव हुए 16 साल के, पहली बार साथ नहीं होने पर ट्विंकल हैं दुखी

अक्षय कुमार के बेटे आरव हुए 16 साल के, पहली बार साथ नहीं होने पर ट्विंकल हैं दुखी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव भाटिया 15 सितंबर को 16 साल के हो गए। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर आरव संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया।

Akshay Kumar with son Aarav Bhatia- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Akshay Kumar with son Aarav Bhatia

नई दिल्ली: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव भाटिया 15 सितंबर को 16 साल के हो गए। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर आरव संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। ट्विंकल ने अक्षय के पोस्ट के रीपोस्ट करते हुए बताया कि आरव पहली बार उनके जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ नहीं हैं।

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- ''मुझसे लंबे, स्मार्ट, अच्छे आरव को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरे पास जो कुछ भी है, आपके पास हमेशा उससे ज्यादा हो।''

ट्विंकल ने इसी पोस्ट को फिर से शेयर करते हुए लिखा- ''15 जन्मदिन साथ में और पहला अलग। बर्थडे बॉय को बुरी तरह मिस कर रही हूं।''

रिपोर्ट्स की मानें तो आरव अपनी मम्मी की तरह नॉवेल लिखने की तैयारी कर रहे हैं। आरव के भविष्य के बारे में जब अक्षय से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- ''अभी वह बहुत यंग हैं और अभी वह सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वह इंडस्ट्री में आएंगे या नहीं। मैं उनपर किसी बात के लिए दबाव नहीं डालता। आज के बच्चों के पास अपना दिमाग है। मेरा बेटा भी अलग नहीं है। मुंबई में वह अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद वह लंदन के स्कूल में जाना चाहता है। स्कूल का चुनाव उसने कल लिया है। मेरे बच्चे जैसे रहना चाहते हैं, मैं उन्हें वैसे रहने देता हूं।''

आपको बता दें कि आरव कैमरे से शर्माते भी हैं। उन्हें अक्सर कैमरे से मुंह छुपाए देखा जाता है। आरव का जन्म 15 सितंबर 2002 में हुआ था। उनकी एक छोटी बहन नितारा हैं, जिनका जन्म 25 सितंबर 2012 को हुआ था।

Also Read:

PHOTOS: सलमान खान की बहन अर्पिता ने गणपति का किया विसर्जन, यूलिया वंतूर भी थीं मौजूद

Manmarziyaan Box Office Collection Day 1: तापसी पन्नू-विक्की कौशल की फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने

Bigg boss 12 के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं सलमान खान, शेयर की शर्टलेस तस्वीर

 

Latest Bollywood News