A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अक्षय कुमार ने शेयर किया 'सूर्यवंशी' का मोशन पोस्टर, ट्रेलर कल होगा रिलीज

अक्षय कुमार ने शेयर किया 'सूर्यवंशी' का मोशन पोस्टर, ट्रेलर कल होगा रिलीज

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर कल आएगा।

sooryavanshi motion poster- India TV Hindi सूर्यवंशी का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। अब ट्रेलर का इंतजार है। सूर्यवंशी का ट्रेलर कल आने वाला है। ट्रेलर से एक दिन पहले मोशन पोस्ट रिलीज किया गया है।

अक्षय कुमार ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-  क्या आप एक्शन से भरपूर कॉप ड्रामा के लिए तैयार हैं? सूर्यवंशी का ट्रेलर कल रिलीज होगा।

सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। इस सीरीज की शुरूआत अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' से हुई थी। उसके बाद सिंघम 'रिटर्न' और 2018 में रणवीर सिंह की 'सिंबा' आई थी। उसी में अक्षय कुमार के किरदार एटीएस वीर प्रताप सिंह को इंट्रोड्यूस किया गया था। 'सिंबा' में रणवीर के साथ सारा अली खान नजर आई थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार 'गुड न्यूज' में करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आए थे। सूर्यवंशी के बाद अक्षय 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'बच्चन पांडे', 'बेल बॉटल' और 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News