बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है वहीं दूसरी तरफ फिल्म की सक्सेस को खिलाड़ी कुमार अपनी फैमिली के साथ एनजॉय कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय ने अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय की मां व्हीलचेयर पर बैठी हैं और अक्षय मां के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, अक्षय ने लिखा मां के साथ यह खूबसूरत पल बिता रहा हूं। हम लाइफ में कितना भी बिजी हो लेकिन अपनी फैमिली और मां के साथ जितना हो सके उतना वक्त बिताना चाहिए। आपको बता दें कि इस वीडियो पर अक्षय की पत्नी ट्विंकल का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है वैसे उम्मीद लगा सकते है कि ट्विंकल जल्द ही कुछ कमेंट करेंगी।
बता दें कि अक्षय अक्सर जरूरतमंद लोगों की मदद करने की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने असम के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 2 करोड़ रूपए दान किये थे। साथ ही उन्होंने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क को 1-1 करोड़ रुपये दान देने का एलान किया था।
अक्षय ने एक इवेंट के दौरान कहा कि, 'जब असम के सीएम का मेरे पास फोन आया और उन्होंने कहा कि आपके डोनेशन के बाद और भी लोग प्रोत्साहित होक दान दिया है तो मुझे ये सुनकर काफी अच्छा लगा। ऐसे मुश्किल समय में हमें एक साथ एकजुट आना चाहिए। आप 2 रुपये से 5 लाख रुपये तक दान कर सकते हैं।
Latest Bollywood News