A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Video: 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की सफलता पर बोले अक्षय कुमार, फैंस के लिए पोस्ट किया वीडियो

Video: 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की सफलता पर बोले अक्षय कुमार, फैंस के लिए पोस्ट किया वीडियो

अक्षय ने इस फिल्म के लिए अभिनेता ऋतिक रौशन को भी धन्यवाद कहा है। अक्षय ने कहा जिन्होंने फिल्म देखी है वो समझ गए होंगे मैं उन्हें थैंक यू क्यों बोल रहा हूं, जिन्होंने अभी तक नहीं देखी उनके लिए सप्राइज है।

akshay kumar- India TV Hindi akshay kumar

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने रिलीज के महज 5 दिनों की भीतर ही 83 करोड़ की कमाई करके इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया है। महज 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को मिल रही सफलता से अभिनेता अक्षय कुमार काफी खुश हैं। अक्षय ने वीडियो अपलोड करके फैंस को शुक्रिया कहा है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अक्षय ने एक वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में अक्षय कहते दिख रहे हैं,”डायरेक्ट दिल से बोलूंगा। ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ मेरे लिए फिल्म नहीं है यह पिछले 1 साल में यह मेरे लिए एक जुनून सा बन गया था। यह फिल्म चलेगी या नहीं मुझे इस बात की चिंता नहीं थी. मेरा केवल एक ही लक्ष्य था कि यह खुले में शौच की परेशानी को घर-घर तक पहुंचाना है। आज आप लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर तो अपना काम कर ही रही है लेकिन एक और बहुत जरुरी बड़ा काम कर रही है। ये जो सदियों से खुले में शौच जाने की जो परंपरा है, बीमारी है, उसे ये धीरे-धीरे खत्म कर रही हैं। मुझे आपको यह बात बताने में दिल से खुशी हो रही है कि 8-9 महीने पहले एक रिपोर्ट के अनुसार 54 प्रतिशत लोग हमारे देश के खुले में शौच करते हैं लेकिन अब वो 54 प्रतिशत 34 प्रतिशत में बदल गया है आठ महीने के अंदर। फिल्म के माध्यम से ये मैंने इंटरटेनिंग तरीके से रख दी है।”

अक्षय और ट्विंकल की चोटी काटने वाला था चोटी गैंग, इस तरह बची चोटी

अक्षय ने इस फिल्म के लिए अभिनेता ऋतिक रौशन को भी धन्यवाद कहा है। अक्षय ने कहा जिन्होंने फिल्म देखी है वो समझ गए होंगे मैं उन्हें थैंक यू क्यों बोल रहा हूं, जिन्होंने अभी तक नहीं देखी उनके लिए सप्राइज है।

अक्षय ने इस फिल्म की सफलता के लिए अपने फैंस को भी थैंक्स कहा है। अक्षय ने कहा,  ”अब इस फिल्म की सफलता मैं आप सभी के नाम करता हूं। हर उस बंदे के जिसने सोच बदली और शौच को अपनाया। मैं इस समस्या के नाम पर बात करना बंद नहीं करूंगा। आप सभी भी इसे ना छोड़ें। मेरी फिल्म से जुड़े हर इंसान को थैंक्यू बोलना चाहूंगा।”

यहां देखें अक्षय कुमार का वीडियो

15 अगस्त की छुट्टी का टॉयलेट एक प्रेम कथा को मिला खूब मुनाफा, जानिए अब तक की कुल कमाई

Latest Bollywood News