मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसी के बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। लेकिन हाल ही में अक्षय ने बताया है कि उनकी इस फिल्म को उनसे पहले भी कई सितारों को ऑफर की गई थी, लेकिन सभी ने इसे ठुकरा दिया था।
खिलाड़ी कुमार ने हाल ही में बताया है कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को कई दूसरे अभिनेताओं ने ठुकरा दिया था। अक्षय और नीरज पांडेय के सह-निर्माण में बनी इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। अक्षय ने संवाददाताओं से कहा, “फिल्म के लेखक ये विषय मेरे पास लाए। दिलचस्प बात है कि यह पटकथा पिछले 4 वर्षों से फिल्म जगत में घूम रही थी। यह कई अभिनेताओं के पास गई लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ।“
अभिनेता ने कहा कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और एक बुनियादी रूप से एक प्रेम कहानी है। बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। (शाहरुख ने किया खुलासा, बेटी सुहाना की वजह से करना पड़ता है उन्हें ये काम)
Latest Bollywood News