A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अक्षय कुमार ने की महाराष्ट्र सरकार से ऐसी अपील

अक्षय कुमार ने की महाराष्ट्र सरकार से ऐसी अपील

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म के साथ उन्होंने अब सफाई रखने और शौचालय बनवाने के लिए लोगों से अपील भी करना शुरु कर दिया है। अक्षय ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया कि..

akshay- India TV Hindi akshay

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म के साथ उन्होंने अब सफाई रखने और शौचालय बनवाने के लिए लोगों से अपील भी करना शुरु कर दिया है। अक्षय ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया कि प्रत्येक नुक्कड़ और कोनों में टेलीफोन बूथ जैसे छोटे-छोटे शौचालय बनाए जाने चाहिए, ताकि राज्य को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से छोटे शौचालय बनाने और ऐसे एप बनाने का आग्रह किया है, जिससे लोग जरूरत पर उन शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें।

अक्षय ने उस बात को दोहराया कि किस तरह घर में शौचालय न होने पर एक महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया। इस पर उन्होंने सभी पुरुषों से कहा कि अगर वे शादी कर रहे हैं तो अपने घरों में शौचालय जरूर बनवाएं। उनकी आगामी फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' में एक संवाद है- “अगर बीबी पास चाहिए तो घर में संडास (शौचालय) चाहिए।“

सुझाव का स्वागत करते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या में बढ़ाने के काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। पिता विनोद खन्ना की याद में भावुक हुए राहुल, शेयर की बचपन की तस्वीर

Latest Bollywood News