कोरोना वायरस की वजह से टली 'सूर्यवंशी' की रिलीज तारीख, अक्षय कुमार ने दी जानकारी
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम सूर्यवंशी की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट पोस्ट किया है।
मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर के सभी सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में जो भी फिल्में रिलीज होती हैं नुकसान झेलेंगी। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज इसी वजह से टाल दी गई है। अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।
अक्षय ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- क्योंकि हमारी सुरक्षा हमेशा पहले आती है। सुरक्षित रहिए और अपना ख्याल रखिए। पोस्ट में लिखा है- ''पिछले एक साल की कड़ी मेहनत और लगन के बाद हमने आपके लिए सूर्यवंशी तैयार की थी। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आपकी तरह हम भी आपको ये फिल्म दिखाने के लिए उत्साहित थे। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हमने इस फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया है। क्योंकि हमारे लिए हमारे दर्शकों की हेल्थ और सुरक्षा जरूरी है। जब सही समय होगा तो सूर्यवंशी आप सबके सामने आएगी। क्योंकि सुरक्षा पहले जरूरी है।
तब तक आप खुद को उत्साहित रखिए, अपना ख्याल रखिए और सुरक्षित रहिए।- टीम सूर्यवंशी''
रणवीर सिंह ने 'सिंबा' के गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
वहीं खबर है कि रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज डेट भी टल जाएगी। स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म को प्रोड्यूसर करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के CEO शिबाशीष सरकार ने कहा, ' इस बारे में रोज़ चर्चा हो ही रही है, लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं लिया गया है। अब तक फिल्मों कि रिलीज़ डेट वही है जो पहले अनाउंस की गई थी। कोरोना वायरस का फिल्मों के बिजनेस पर कुछ खास इफेक्ट नहीं पड़ रहा है लेकिन अब इस बात को नजरअंदाज़ भी नहीं कर सकते कि लोग एक जगह एकत्र होने से डर रहे हैं।'