कोरोना वायरस महामारी के चलते थिएटर बंद कर दिए गए हैं। जिसकी वजह से कई फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 22 मई को रिलीज होने वाली थी। मगर लॉकडाउन के चलते रिलीज का पूरा काम नहीं हो पाया है। लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) के प्रोड्यूसर फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज करने की बातचीत चल रही है।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार स्टूडियोज से लक्ष्मी बॉम्ब के डायरेक्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात कर रहे हैं। डिज़्नी + हॉटस्टार ने लक्ष्मी बॉम्ब के रिलीज़ राइट्स को खरीदने के लिए अक्षय से बात की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस के साथ इस ऑफर पर बातचीत कर रहे हैं। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में अभी एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, मिक्सिंग और वीएफएक्स का काम बचा है। टीम घर से काम कर रही है तो इन सभी चीजों को करने में पहले से ज्यादा समय लग रहा है। हालांकि मेकर्स फिल्म को जून में रिलीज करने की सोच रहे हैं। क्योंकि लॉकडाउन 3 मई तक है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।
आपको बता दें लक्ष्मी बॉम्ब एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अक्षय एक किन्नर के भूत का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा भी नजर आएंगी।यह फिल्म तमिल हॉरर फिल्म 'मुनी 2 : कंचना' की हिंदी रीमेक है।
Latest Bollywood News