अक्षय कुमार ने फैंस के लिए 2.0 का स्पेशल फिल्टर फेसबुक पर किया लॉन्च
अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने फैंस के लिए 2.0 का स्पेशल फिल्टर फेसबुक पर लॉन्च किया।
अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने फैंस के लिए 2.0 का स्पेशल फिल्टर फेसबुक पर लॉन्च किया। फिल्टर में किसी को भी अक्षय का फिल्म में क्रोधित अवतार दिख सकता है। अक्षय ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "शैतान का नया रूप तीन दिनों में आएगा। '2.0' फिल्टर के साथ आप खुद इसका अनुभव कीजिए। अभी कोशिश कीजिए।"
वीडियो में उन्हें फिल्टर का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है। गुरुवार को रिलीज हो रही '2.0' में अक्षय ने मुख्य खलनायक रिचर्ड नाम के विलक्षण वैज्ञानिक का किरदार निभाया है।
इस फिल्म के साथ अक्षय तमिल सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं और पहली बार मेगा स्टार रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं।
सैंसर की चली कैंची
आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है और साथ ही इसके कुछ सीन्स पर अपनी कैंची भी चलाई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ शब्दों को म्यूट करा दिया है। फिल्म में यूनिसेल शब्द को रिप्लेस कराने के साथ कुछ विजुअल्स भी ब्लर हुए हैं। फिल्म के एक सीन में पेट से मोबाइल फोन निकालते हुए दिखाया गया है जिसे ब्लर कराया गया है।
2 घंटे 28 मिनट की यह फिल्म निर्देशक शंकर द्वारा बनाई गई सबसे छोटी फिल्म होने वाली है। फिल्म में वीएफएक्स अलग तरीके से दिखआए गए हैं। इसके साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं। अक्षय कुमार की यह पहली साउथ फिल्म होगी। इसके अलावा रजनीकांत और अक्षय कुमार साथ में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी, तेलगु, तमिल तीनों भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि 2.0 फिल्म रोबोट फिल्म का सीक्वल है। अक्षय कुमार का नेगेटिव रोल देखने वाला होगा। यह ऐसा किरदार बताया जा रहा है जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।
(IANS इनपुट के साथ)
Also Read:
वरुण धवन ने 'धोबी घाट' के लिए दिया था ऑडिशन, नहीं मिला रोल
पहली बार श्रीदेवी की तारीफ करते दिखे अर्जुन कपूर, उनके निधन पर कही यह बात
Bigg Boss 12: श्रीसंत ने बताया- मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद सुसाइड की कोशिश की थी