कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के एक दिन बाद अक्षय कुमार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही अपना हेल्थ अपडेट भी बताया है। बता दें कि अक्षय ने रविवार को फैंस को बताया था कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। वो 'राम सेतु' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'विशेज और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। ऐसा लग रहा है कि ये काम कर रही हैं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, लेकिन चिकित्सकीय सलाह के तहत एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही घर लौटूंगा। ध्यान रखें।'
अक्षय कुमार के बाद अभिनेता गोविंदा भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन
अक्षय कुमार ने रविवार को बताया था कि वह कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, "मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी नियमों का पालन कर रहा हूं। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्व ॉरंटाइन हूं और जरूरी चिकित्सकीय सुविधा ले रहा हूं।"
इसके बाद अक्षय ने लिखा, "मेरे संपर्क में आए उन सभी से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जांच कराए और अपना ख्याल रखें। जल्द ही काम पर लौटूंगा।"
अक्षय ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'रामसेतु' के लिए शूटिंग शुरू की थी। इसमें उनके साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नाडीज हैं। फिल्म को अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
Latest Bollywood News