मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के अभिनय से सजी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ हाल ही में रिलीज हुई है। उनकी यह फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। अक्षय को इंडस्ट्री के उन लोगों में से एक कहा जाता है कि वह एक साल में 4 से 5 फिल्में अपने फैंस के लेकर आते हैं। अक्षय ने कहा है कि किसी भी फिल्म के कारोबार पहलू पर उनका अब अधिक ध्यान नहीं रहता क्योंकि उन्होंने काफी पैसा कमा लिया है और वह अब विषयवस्तु और पात्र पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़े:-
‘जॉली एलएलबी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100.37 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अक्षय ने ‘रुस्तम’, ‘हाउसफुल 3’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘सिंह इस ब्लिंग’ जैसी एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। अक्षय ने ‘जॉली एलएलबी 2’ की सफलता पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरे लिए मेरे दर्शकों का प्यार कारोबार से अधिक महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि मैं काफी पैसा कमा चुका हूं। सही पटकथा, पात्र, निर्देशक और स्टूडियो मिलना अधिक महत्वपूर्ण है। उनके साथ यह मेरा पहला अनुभव था और मैं उनके लिए और फिल्में करना चाहता हूं।“
2013 की सुपरहिट फिल्म का सिक्वल ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय ने एक वकील की भूमिका निभाई है और वह कहते हैं कि वह अपनी भूमिका के लिए पूरी तरह से निर्देशक सुभाष कपूर पर निर्भर थे।
Latest Bollywood News