अक्षय कुमार ने लॉकडाउन की तुलना सलमान खान के बिग बॉस हाउस से की
अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 25 करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में दान किए हैं।
मुंबई: प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे मे बॉलीवुड सितारे वीडियो बनाकर या अन्य जरिए से अपने फैन्स को जागरूक कर रहे हैं कि वे पीएम की बात माने और घर पर ही रहें। हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी करके अपने फैन्स से घर पर ही रहने की अपील की थी और बात ना मानने वालों पर गुस्सा भी दिखाया था। अब एक रेडियो इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि वो घर पर कैसे वक्त बिता रहे हैं। अक्षय ने कहा- ये बहुत जरूरी है कि हम घर पर ही रहें। मैंने घर पर रहकर शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। आपके कॉल से पहले मैं एक डायरेक्टर और राइटर से वीडियो कॉल पर स्क्रिप्ट को लेकर बात कर रहा था।''
अक्षय कुमार ने लॉकडाउन की तुलना सलमान खान के शो बिग बॉस से की। अक्षय ने कहा- ''एक व्यक्तिगत बैठक के दौरान होने वाली चर्चा कभी भी वीडियो कॉल पर नहीं हो सकती है लेकिन हमें प्रौद्योगिकी का सबसे अच्छा उपयोग करना चाहिए। क्या आपने रियलिटी शो, सलमान खान का बिग बॉस देखा है? मुझे लगता है कि भगवान अभी बिग बॉस हैं, वह चाहते हैं कि हम सभी अपने घरों के अंदर रहें। विजेता वह व्यक्ति है जो घर पर रहेगा। अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताएं, स्वच्छ रहें। मैं केवल यह कह सकता हूं कि घर पर रहो और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दो। ऐसे समय में लोग स्वास्थ्य की उपेक्षा करते हैं।''
बता दें, अक्षय कुमार ने पीएम राहत कोष में कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों के लिए 25 करोड़ का दान किया है।
कनिका कपूर चौथी बार भी कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर ने कहा-हालत स्थिर
विक्की कौशल ने कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट किए 1 करोड़ रुपये
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी और आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगे।