A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Housefull 4 Movie Advance Booking Opened: अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और कृति सेनन की आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 की एडवांस बुकिंग शुरू

Housefull 4 Movie Advance Booking Opened: अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और कृति सेनन की आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 की एडवांस बुकिंग शुरू

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज के लिए बिलकुल तैयार, फिल्म के प्रमोशन भी काफी जोर- शोर से हर जगह की जा रही है।

<p>Housefull 4 Movie Advance Booking Opened</p>- India TV Hindi Housefull 4 Movie Advance Booking Opened

Housefull 4 Movie Advance Booking Opened: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज के लिए बिलकुल तैयार, फिल्म के प्रमोशन भी काफी जोर- शोर से हर जगह की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी से शुरू है।

अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, कृति खरबंदा की फिल्म हाउसफुल 4 26 अक्टूबर यानी दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर और गाने रिलीज होते ही पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं। और अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि हाउसफुल 4 की रिलीज में अभी सिर्फ 6 दिन बाकी है, लेकिन मेकर्स ने अभी से ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें कि हाउसफुल के मेकर्स ने फिल्म के एडवांस बुकिंग का फैसला इसके ट्रेलर और गाने के सुपरहिट होने के बाद लिया। क्योंकि इस फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड है।

दीवाली का मौका है, ऐसे में मेकर्स हाउसफुल की सफलता में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग की जानकारी खुद एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा कि आप फिल्म हाउसफुल 4 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं तो टिकट बुक करने के लिए इस लिंक को फॉलो करें। साथ ही आप 'बुक माई शो' से भी टिकट बुक कर सकते हैं। उसके लिए आपको इस लिंक bookmy.show/Housefull4 को फॉलो करके टिकट बुक करना होगा। या फिर Paytm से भी इस लिंक m.p-y.tm/phf4 को फॉलो करके हाउसफुल 4 की टिकट को बुक कर सकते हैं।

Laal Kaptaan Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी नहीं चला सैफ अली खान की 'लाल कप्तान' का जादू 

वहीं दूसरी तरफ फिल्म की सक्सेस के लिए फिल्म के सभी स्टारकास्ट अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, कृति खरबंदा अलग-अलग तरीके से हाउसफुल 4 का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में ट्रेन से ट्रेवल करके इस फिल्म के सभी स्टारकास्ट ने मुंबई से दिल्ली आए थे। इस दौरान अक्षय कुमार की बेटी नितारा भी उनके साथ ट्रेन में नजर आई।

The Kapil Sharma Show: रितेश के मोबाइल से अक्षय कुमार ने विद्या बालन को भेज दिया था I Love You का मैसेज 

Bigg Boss 13: वीकेंड का वार में सलमान खान लाएंगे ट्विस्ट, सिर्फ एक कंटेस्टेंट होगा बाहर!

Latest Bollywood News