B'dy Special: ट्विंकल खन्ना ने इस शर्त पर की थी अक्षय कुमार से शादी, शिल्पा-रवीना ने भी रह चुका है अफेयर
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था। वह 51 साल के हो गए हैं। जानते हैं अक्षय की जिंदगी के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
नई दिल्ली: अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था। वह 51 साल के हो गए हैं। उनका बचपन दिल्ली के चांदनी चौक में बीता है। उनका असली नाम राजीव भाटिया है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया। अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से 17 जनवरी 2001 को शादी की थी, लेकिन ट्विंकल ने शादी से पहले एक शर्त रखी थी। ट्विंकल से पहले अक्षय का शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन से भी नाम जुड़ चुका है। जानते हैं अक्षय की जिंदगी के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
1. अक्षय का पढ़ाई में मन नहीं लगता था, लेकिन उन्हें स्पोर्ट्स बहुत पसंद था। वह क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलते थे।
2. जब वह 8 क्लास में थे, तभी उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। उसके बाद वह इसे सीखने के लिए बैंकॉक भी गए थे। वहां उन्होंने कुक के तौर पर काम भी किया था।
3. अक्षय ने जब ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया तो ट्विंकल ने उनके सामने यह शर्त रखी थी कि अगर उनकी फिल्म 'मेला' फ्लॉप हो जाएगी तो वह उनसे शादी कर लेंगी। अक्षय उस समय दुआ मांगते थे कि 'मेला' फ्लॉप हो जाए और हुआ भी कुछ ऐसा ही। साल 2000 में आई 'मेला' पिट गई और 2001 में अक्षय और ट्विंकल ने शादी कर ली। 'मेला' में आमिर खान और ट्विंकल खन्ना थे।
4. ट्विंकल से पहले अक्षय का नाम शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और रेखा से भी जुड़ चुका है।
5. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने रवीना से मंदिर में जाकर सगाई भी कर ली थी।
6. रवीना के बाद अक्षय की जिंदगी में शिल्पा आईं, लेकिन शिल्पा को डेट करते समय ही अक्षय ने ट्विंकल को डेट करना भी शुरू कर दिया था। एक इटंरव्यू में शिल्पा ने कहा था- ''इसमें ट्विंकल की कोई गलती नहीं। जब आपका पार्टनर ही आपसे लॉयल नहीं है तो इसमें लड़की की क्या गलती है।''
7. अक्षय फिटनेस फ्रीक हैं। वह सुबह 4 बजे उठते हैं और 10 बजे सो जाते हैँ। वह फिट रहने के लिए योग और स्वीमिंग करते हैं।
8. अक्षय नॉन वेज नहीं खाते। ना ही सिगरेट और शराब पीते हैं।
9. अक्षय ने फिल्म जो जीता वही सिकंदर में दीपक तिजोरी के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन रिजेक्ट हो गए थे।
10. अक्षय 9 को अपना लकी नम्बर मानते हैं।