A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 3D में भी रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम', आज आएगा ट्रेलर

3D में भी रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम', आज आएगा ट्रेलर

'बेलबॉटम' जासूसी पर बनी एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। अक्षय ने सोमवार को टि्वटर पर इस बात की जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा किया।

Akshay Kumar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/AKSHAY KUMAR  3D  में भी रिलीज होगी अक्षय कुमार बेलबॉटम अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम'

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी आने वाली फिल्म 'बेलबॉटम' 19 अगस्त को 2डी और 3डी दोनों वर्जन में सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। रंजीत एम तिवारी की तरफ से डायरेक्ट की गई 'बेलबॉटम' जासूसी पर बनी एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। अक्षय ने सोमवार को टि्वटर पर इस बात की जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा किया। 

53 साल के दिग्गज अभिनेता ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘19 अगस्त को रोमांच का पूरा अनुभव लें। बेलबॉटम 3डी में भी रिलीज हो रही है।’’ '

बेलबॉटम' का प्रोडक्शन वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने मिलकर किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने मिलकर लिखी है। बेलबॉटम की कहानी 1980 के दशक की है। 

बेलबॉटम पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के कारण इसकी रिलीज की तारीख को टाल दिया गया था। महामारी के बीच सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह पहली बड़ी हिन्दी फिल्म होगी।

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा की कि वे आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे। अक्की ने एक नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'तीखी याददाश्त, राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी, गाना सिखाता है, हिंदी, अंग्रेजी, जर्मन बोल देता है! बाकी बताएँगे ट्रेलर के साथ। बेल बॉटम का ट्रेलर कल शाम रिलीज होगा!

Latest Bollywood News