सुपरस्टार अक्षय कुमार इस समय अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। प्रमोशन के दौरान अक्षय अपनी लीडिंग लेडीज के साथ काफी मस्ती करते रहते हैं। इस बार अक्षय ने लीडिंग लेडी जगह प्रेस कॉंन्फ्रेंस में रिपोर्टर के साथ ही कुछ ऐसा कर डाला की सब उन्हें देखते रह गए।
दरअसल हुआ यूं कि मिशन मंगल की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी और अक्षय बिल्कुल मुस्तैद होकर सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान एक रिपोर्टर का फोन लगातार बज रहा था। इससे सभी डिस्टर्ब हो रहे थे। जब फोन बजना बंद नहीं हुआ तो अक्षय कुमार ने रिपोर्टर का फोन उठाकर आंसर की दबाई और कहा नमस्कार, हम लोग अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैं, मैं अक्षय कुमार बोल रहा हूं, अभी आपको वापस कॉल करेंगे। अक्षय ने यह कहते हुए फोन काटा और वहां मौजूद अक्षय के को स्टार तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाणी और नित्या मेनन अपनी हंसी रोक नहीं पाए और ठहाका मारकर हंसने लगे।
इसके साथ ही प्रमोशन के दौरान अक्षय ने सोनाक्षी ने साथ भी मस्ती की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय सोनाक्षी का मेकअप करते हैं। मेकअप करते-करते उन्होंने ब्रश को सोनाक्षी की नाक पर लगा दिया।
हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुई की। जिसमें प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी अक्षय को धक्का देकर कुर्सी से गिरा देती हैं।
मिशन मंगलट की बात करें तो यह 'मिशन मंगल' की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, फिल्म में थोड़े नाटकीय बदलाव जरूर किए गए हैं।
Also Read:
पुलवामा अटैक के CRPF शहीदों के लिए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सहित इन सितारों ने किया वीडियो शूट
TV Actress के पिता को आया हार्ट अटैक, फिर भी करती रही Play, पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
Latest Bollywood News