अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा(Parineeti chopra) की फिल्म केसरी(Kesari) 21 मार्च को होली के दिन रिलीज होने जा रही है। फिल्म में 21 सिखों की वीरता दिखआई गई है। फिल्म में 21 सिख, 10 हज़ार अफगानी सैनिकों से युद्ध करते हैं। सारागढ़ी की लड़ाई 12 सितंबर, 1897 को ब्रिटिश भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट और अफगान कबीलों के बीच लड़ी गई थी। टल ऑफ सारागढ़ी यानि सारागढ़ी का युध्द 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। फिल्म में अक्षय कुमार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। ईशर सिंह सिखों का नेतृत्व करने वाले हवलदार थे जिन्होंने मरते दम तक लड़ने का फैसला लिया था। सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं। फिल्म में परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर, गाने लॉन्च हो चुके हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म के कई पोस्टर और मेकिंग की वीडियो भी शेयर की गई थी। तो आइए आपको फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
फिल्म की रिलीजिंग डेट
21 मार्च 2019
फिल्म की स्टार कास्ट
अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा
फिल्म के डायरेक्टर
अनुराग सिंह
फिल्म के प्रोड्यूसर
करण जौहर, हिरु यश जौहर,अरुणा भाटिया, सुनील खेतारपाल
प्रोडक्शन कंपनी
धर्मा प्रोडक्शन, एज्योर एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियो, केप ऑप गुड फिल्म्स
फिल्म की कहानी
गिरिश कोहली, अनुराग सिंह
म्यूजिक डायरेक्टर
जितेंद्र शाह
फिल्म का बजट
80 करोड़
फिल्म के गाने:
फिल्म के पोस्टर:
फिल्म का ट्रेलर:
Latest Bollywood News