A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अजय देवगन की नई फिल्म Thank God का ऐलान, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आएंगे नज़र

अजय देवगन की नई फिल्म Thank God का ऐलान, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आएंगे नज़र

'थैंक गॉड- ए स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी' की शूटिंग इसी महीने 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी।

thank god, ajay devgn, sidharth malhotra, rakul preet singh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: AJAY, RAKUL, SIDHARTH 'थैंक गॉड' में अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आएंगे

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की नई फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) का ऐलान हो गया है। इस मूवी को इंद्र कुमार डायरेक्ट करेंगे। इसकी शूटिंग 21 जनवरी 2021 से शुरू होगी। 

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- अपनी अगली फिल्म 'थैंक गॉड- ए स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी' की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह के साथ मैं हूं। इंद्र कुमार डायरेक्ट करेंगे। 21 जनवरी 2021 से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

रकुल प्रीत ने शुरू की 'मेडे' की शूटिंग, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन भी फिल्म में हैं

Image Source : instagram अजय देवगन ने किया अनाउंस

'मैदान' फिल्म में नज़र आएंगे अजय

इस मूवी के अलावा अजय देवगन 'मैदान' फिल्म में नज़र आएंगे, जो पिछले कई महीनों से रिलीज के लिए अटकी हुई है। अब ये वर्ल्डवाइड थियेटर में दशहरा 2021 पर रिलीज होगी। इसकी शूटिंग जनवरी 2021 से शुरू होगी। अजय की फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होगी।  

'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं अभिनेता

अजय देवगन इन दिनों अपनी एक और अपकमिंग मूवी 'मेडे' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसे उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में शुरू की है। इसके निर्माता-निर्देशक अजय ही हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, रकुलप्रीत सिंह और अंगिरा धर जैसे कलाकार नज़र आएंगे। यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है। फिल्म अजय के प्रोडक्शन हाउस 'अजय देवगन एफ फिल्म' के द्वारा ही बनाई जा रही है।

Latest Bollywood News