Happy Birthday Nysa Devgan: अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन के जन्मदिन पर अजय ने उन्हें बेहद प्यारे अंदाज में बधाी दी है। नीसा आज यानी 20 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं। सिंघम एक्टर अजय देवगन ने बेटी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। सेल्फी के साथ अजय ने बेटी के लिए प्यारा सा मैसेज भी पोस्ट किया है।
अजय ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी। आपको आज और हमेशा के लिए हर खुशी की बधाई। घर पर रहना और सुरक्षित रहना।' अजय ने इस पोस्ट में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल को भी टैग किया है। तस्वीर में नीसा वाइट टॉप और रेड स्कर्ट में नजर आ रही हैं, वहीं अजय देवगन ने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहन रखी है। दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं। अजय के पोस्ट में उनके फैन्स भी नीसा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
हाल ही में नीसा और काजोल को लेकर कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रह थीं, कहा जा रहा था कि नीसा कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अजय देवगन ने पोस्ट करके इन खबरों को बेसलेस बताया और कहा कि नीसा और काजोल बिल्कुल ठीक हैं।
बता दें, अजय की बेटी नीसा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। अजय और काजोल की बेटी नीसा के साथ एक बेटा भी है जिसका नाम युग है।
Latest Bollywood News
Related Video