A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अजय देवगन: अच्छे सब्जेक्ट पर पहले भी फिल्में बनती थीं, बस अब कमाई अच्छी करनी लगी हैं

अजय देवगन: अच्छे सब्जेक्ट पर पहले भी फिल्में बनती थीं, बस अब कमाई अच्छी करनी लगी हैं

एक्टर अजय देवगन का कहना है कि बॉलीवुड में विषय आधारित फिल्मों का चलन नया नहीं है। बस, फर्क इतना है कि ये फिल्में अब अच्छी कमाई करने लगी हैं।

Ajay Devgn- India TV Hindi Ajay Devgn

एक्टर अजय देवगन का कहना है कि बॉलीवुड में विषय आधारित फिल्मों का चलन नया नहीं है। बस, फर्क इतना है कि ये फिल्में अब अच्छी कमाई करने लगी हैं। फिल्ममेकर प्रकाश झा की फिल्म 'जख्म' का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ''हमने बहुत पहले फिल्म 'जख्म' बनाई थी। प्रकाश झा लंबे समय से ऐसी फिल्में बना रहे हैं। हर बार वो कहते हैं कि विषय में बदलाव आया है। पर मुझे समझ नहीं आता कि इस पर बात ही क्यों करें। ऐसी फिल्मों ने मल्टीप्लेक्सेस के आने के बाद अच्छी कमाई करना शुरू किया है।''

अजय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''पहले ये फिल्में कमाई नहीं कर पाती थीं। अब ये कमाई कर रही हैं। बस, यही फर्क है। चीजें वैसी ही चल रही हैं। आप यह फैसला नहीं कर सकते कि 'मुझे बदलना है' या 'चीजों को बदलने की जरूरत है'।''

उन्होंने कहा, ''दर्शक वर्ग बदल रहा है तो आपको भी समय के साथ बदलना होगा। आज मेरी बेटी का सोचने का तरीका बिल्कुल अलग है। मैं उसकी सोच से कुछ सीखने की कोशिश करता हूं।''

एक्टर ने कहा, ''मैं लोगों की मानसिकता और सोचने के तरीके को समझने तथा उससे सीखने की कोशिश करता हूं। भावनाएं एक हैं, लेकिन उनका और हमारा उसे जाहिर करने का तरीका अलग है। हमें इसे सिनेमा और स्वयं के लिए सीखने की जरूरत है।''

Also Read:

Manikarnika Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल

Manikarnika Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल

Photograph Trailer: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की यूनिक लव-स्टोरी ने किया इम्प्रेस

Latest Bollywood News