बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की पिटाई का एक कथित वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक्टर का दिल्ली के एक पब के बाहर हो गया था । जिसमें लोगों ने उसकी खूब पिटाई की थी। वहीं अभिनेता अजय देवगन के कार्यालय ने एक बयान जारी कर साफ किया है कि दिल्ली में हुए एक विवाद के वीडियो में वो नहीं हैं।
वीडियो में एक पब के बाहर दो लोगों को लड़ते हुए देखा गया है, जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुरुषों में से एक सफेद शर्ट पहने हुए व्यक्ति को अजय देवगन समझ लिया गया।
आखिरकार पूरा हुआ 'बाहुबली' का सपना, प्रभास ने खरीद ली लेम्बॉर्गिनी, कीमत 6 करोड़
बयान में कहा गया है, जनवरी 2020 में 'तानाजी-द अनसंग योद्धा' के प्रचार के बाद से अजय देवगन दिल्ली नहीं गए हैं। इसलिए दिल्ली में एक पब के बाहर हुए झगड़े में सुपरस्टार को शामिल करने की मीडिया रिपोर्ट बिल्कुल निराधार और असत्य है। हम समाचार एजेंसियों से अनुरोध करते हैं और मीडिया को इस बात पर ध्यान देने के लिए कहते हैं कि पिछले 14 महीनों से देवगन मुंबई में हैं और 'मैदान', 'मेडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मीडिया से अनुरोध है कि वो तथ्यों की पड़ताल कर लें।
पूजा बत्रा की होली फोटोज में दिखी सालों पुरानी एक्ट्रेस, आमिर खान संग कर चुकी है काम, आपने पहचाना?
इनपुट आईएएनएस
Latest Bollywood News