बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले सभी से अपील की थी कि वे मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के निवासियों के लिए दान करें, जो शहर में कोरोनावायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है। अजय देवगन ने खुद 700 परिवारों की जिम्मेदारी ली। अब बताया जा रहा है कि उन्होंने धारावी के लिए अलग से बनाए गए नए अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर दान किए हैं। साथ ही कुछ परिवारों तक राशन भी पहुंचाया है।
फोटोग्राफर विरल भैयानी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, इसमें कैप्शन में लिखा है, 'हमारे एक्शन हीरो अजय देवगन ने चुपचाप धारावी में 200 बेड के नए अस्पताल के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर दान किया है। हम सभी जानते हैं कि ये स्लम एरिया अब कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है। बीएमसी ने 15 दिनों में इस अस्पताल का निर्माण कराया। अजय ने धारावी के 700 परिवारों को राशन किट भी भेजा है।'
अजय ने ट्वीट किया था, "धारावी कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है। कई नागरिक एमसीजीएम की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं। कई एनजीओ की मदद से जरूरतमंद लोगों को राशन और हाइजीन किट्स उपलप्ध कराए जा रहे हैं। हम (एडीएफ) 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं। मैं लोगों से विनती करता हूं कि आगे आए और डोनेट करें।"
गौरतलब है कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और सोनू सूद सहित तमाम बॉलीवुड सितारे इस संकट की घड़ी में जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं।
Latest Bollywood News