मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन इन दिनों अपनी एक नई कहानी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उनकी इस कहानी की खास बात यह यह योग गुरु और उद्यमी बाबा रामदेव की जिंदगी पर आधारित है। बता दे कि अजय इसे एक टेलीविजन कार्यक्रम के रूप में दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं। अजय इस धारावाहिक का निर्माण करने जा रहे हैं। ‘‘स्वामी रामदेव: एक संघर्ष’’ रामदेव की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में गुमनामी से प्रख्यात योग गुरु और फिर दिग्गज कारोबारी बनने की रामदेव की जीवन यात्रा को दर्शाया जायेगा।
इसमें फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ से चर्चित हुए बाल कलाकार नमन जैन कार्यक्रम में बालक रामदेव यानी रामकृष्ण का किरदार निभाते हए दिखाई देंगे। कार्यक्रम का निर्माण अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शंस और वाटरगेट प्रोडक्शन कर रहे हैं। एक बयान में अजय देवगन ने कहा, ‘‘जीवनी आधारित इस धारावाहिक से काफी उम्मीदें जुड़ी हैं और हम लोग यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि रामकृष्ण के किरदार के लिये किसी ऐसे कलाकार को लिया जाये जो इसे बेहतर तरीके से निभा पाये ताकि दर्शक स्वामी रामदेव के बचपन के बारे में जान पायें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नमन जैन अपनी उम्र के हिसाब से काफी प्रतिभावान हैं और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया है।’’ नमन ने कहा कि इस भूमिका को निभाना उनके लिये सम्मान की बात है और यह उनके लिये चुनौतीपूर्ण भी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार ने कहा, ‘‘यह काम उतना आसान नहीं था क्योंकि स्वामी रामदेव ने बचपन में कई चुनौतियों का सामना किया और यह मेरे लिये काफी महत्वपूर्ण था कि मैं किसी छोटे गांव में मौजूद उन सामाजिक तनावों को समझूं। मेरे लिये उनकी शैली को अपनाना और उनके किरदार को चित्रित करना भी चुनौतीपूर्ण था।’’ यह कार्यक्रम जल्द शुरू हो रहे जीईसी चैनल डिस्कवरी जीत पर प्रसारित होगा।
Latest Bollywood News