बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का देहांत हो गया है। एक्टर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करके लिखा है- मैंने अपने भाई अनिल देवगन को कल रात खो दिया। उनके अचानक जाने से हमारी फैमिली का दिल टूट गया है। मुझे हमेशा उनकी याद आएगी। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। महामारी की वजह से हम प्रेयर मीट नहीं रख रहे हैं।
अजय देवगन ने अपने पोस्ट से भाई की मौत की वजह का खुलासा नहीं किया है। बता दें, अनिल देवगन, अजय देवगन के कजिन हैं। अनिल 51 साल के थे और बीमार थे। अजय के पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस शोक जाहिर कर रहे हैं और अनिल देवगन की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं।
अनिल देवगन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। साल 1996 में आई फिल्म 'जीत' के अलावा अजय देवगन की फिल्मों 'जान', 'इतिहास', 'प्यार तो होना ही था' और 'हिंदुस्तान की कसम' में अनिल असिस्टेंट डायरेक्टर रहे।
अनिल ने साल 2000 में बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'राजू चाचा' बनाई, जिसमें काजोल, अजय देवगन और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया। इसके बाद साल 2005 में 'ब्लैकमेल' और 2008 में 'हाल-ए-दिल' लेकर आए।
Latest Bollywood News