A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऐश्वर्या राय ने कपिल शर्मा को वैन से बाहर निकलवाया'

ऐश्वर्या राय ने कपिल शर्मा को वैन से बाहर निकलवाया'

नई दिल्ली- कॉमेडियन कपिल शर्मा की लोकप्रियता आज चरम पर है। हर छोटे-बड़े सितारों से उनका परिचय है और वो सभी इनके शो पर आने के लिए बेताब रहते है। ऐसे में एेश्वर्या राय का

ऐश्वर्या राय ने कपिल...- India TV Hindi ऐश्वर्या राय ने कपिल शर्मा को वैन से बाहर निकलवाया?

नई दिल्ली- कॉमेडियन कपिल शर्मा की लोकप्रियता आज चरम पर है। हर छोटे-बड़े सितारों से उनका परिचय है और वो सभी इनके शो पर आने के लिए बेताब रहते है। ऐसे में एेश्वर्या राय का उनके प्रति रूखापन हम सभी की समझ से बाहर है। चलिए अब आपको ज्यादा असमंजस में नहीं रखते है और बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है।

ये तो शायद आपको पता ही होगा कि ऐश्वर्या जल्द ही कपिल के शो पर अपनी फिल्म 'जज्बा' का प्रचार करने आने वाली हैं लेकिन उससे पहले कुछ ऐसा हुआ कि कपिल को ऐश्वर्या की वैनिटी वैन से बाहर निकालना पड़ गया। दरअसल कपिल एक गांव वाले की वेशभूषा में ऐश्वर्या से मुलाकात करते है जिसकी शुरुआत तो ठीक रहती है लेकिन जल्द ही कपिल अपने ही अंदाज में वन-लाइनल जोक्स मारना शुरु कर देते हैं जो ऐश को रास नहीं आता।

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा का जादू बरकरार, 'किस किसको प्यार करुं' ने कमाए 37 करोड़

एक गार्ड ये देख कि ऐशवर्या कुछ परेशान सी लग रही हैं, वैनिटी वैन में जाता है और कपिल का हाथ पकड़ उन्हें बाहर का रास्ता दिखाता है। ऐश्वर्या ये सब देख चौक जाती है लेकिन कुछ कह नहीं पाती।

खैर हमें उम्मीद है कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के अगले ऐपीसोड के लिए ये कोई नाटक है जिसका खुलासा तो इस शनिवार रात ही होगा जब शो का प्रसारण होगा। प्रमोशन के लिए ऐश्वर्या के साथ फिल्म के मुख्य अभिनेता इरफान खान भी शो पर नजर आएंगे।

PHOTOGALLERY- हॉट एक्सरसाइज करती नज़र आईं ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या 5 साल के बाद फिल्म जज्बा से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वहीं वो अगली फिल्म की तैयारियों में भी जुट गईं। करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग में वो जल्द ही व्यस्त हो जाएंगी। फिलहाल रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने शूटिंग शुरू कर दी है।

अगली स्लइड में देखिए कपिल औप ऐशवर्या की वैनिटी वैन में मुलाकात की तस्वीरें-

Latest Bollywood News