अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही तीनों ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मुलाकात की थी। अब अभिषेक और ऐश्वर्या की एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों न्यूयॉर्क की सड़क पर अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं।
ये तस्वीर ऐश्वर्या के फैन क्लब ने शेयर की है। अपने फेवरेट स्टार्स को देखकर उनके फैंस खुद को रोक नहीं पाए। तस्वीर में ऐश्वर्या सेल्फी लेती नज़र आ रही हैं, वहीं अभिषेक फैंस के साथ पोज़ दे रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या ने कंफर्म किया है कि वो मणि रत्नम की फिल्म में नज़र आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ऐश्वर्या निगेटिव रोल में नज़र आएंगी।