अमिताभ बच्चन और अभिषेक के साथ-साथ ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अमिताभ और अभिषेक अस्पताल में हैं। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटीन हैं। मुंबई के जुहू में स्थित जलसा बंगले के अंदर फिलहाल ऐश्वर्या के साथ 5 सिक्योरिटी गार्ड, 4 नौकर, 2 ड्राइवर और कुक भी मौजूद हैं।
दूसरी तरफ जया बच्चन बगल वाले बंगले प्रतीक्षा में रह रही हैं। वहां उनके साथ कुक और उनका स्टाफ मौजूद है।
हेल्थ अपडेट: अमिताभ बच्चन की सेहत में तेजी से सुधार, अभिषेक की हालत भी स्थिर
बता दें कि अमिताभ बच्चन के चारों बंगलों के 28 ऑफिस और घर के स्टाफ की स्वॉब रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो बच्चन परिवार के संपर्क में आए लोगों के लिए राहत की खबर है। इसके अलावा जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी, उनमे भी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।
जलसा बंगले के बाहर बैरिकेडिंग करके रस्सियां बांध दी गई हैं और 15 मीटर के एरिया को गेट से सड़क तक पूरा ब्लॉक कर दिया गया है।
'जलसा' में हो रही कर्मचारियों की स्क्रीनिंग, अभिषेक के संपर्क में आए लोगों को नहीं है कोरोना के लक्षण
जया बच्चन को बीएमसी ने अब जलसा में 14 दिन तक न जाने की हिदायत दी है। साथ ही जो स्टाफ जलसा में ऐश्वर्या और आराध्या की देखरेख कर रहे हैं, वो भी उनसे डायरेक्ट संपर्क नहीं कर रहे हैं।
अमिताभ और अभिषेक के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि दोनों की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।
इनपुट: जय प्रकाश
Latest Bollywood News