सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर AIIMS की फॉरेंसिंक टीम ने कूपर हॉस्पिटल से सवाल किए हैं। डॉक्टर्स से पूछा गया है कि उन्होंने सुशांत की गला घोंटकर मर्डर की आशंका से क्यों इनकार किया।
फॉरेंसिंक टीम ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से पूछा है कि गला घोंटने के निशान के बारे में उनका क्या कहना है। ये भी पूछा कि आपने गला घोंटकर मर्डर की आशंका से क्यों इनकार किया।
सुशांत सिंह राजपूत मामला : रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी, NCB के सामने पेश हुईं
AIIMS की फॉरेंसिक टीम ने डॉक्टर्स से चार सवाल पूछे हैं:
1. गला घोंटने के निशान के बारे में आपकी राय क्या है?
2. आपने गला घोंटकर मर्डर की आशंका से क्यों इनकार किया? इसे भी समझाएं।
3. कुर्ते से गला घोंटने वाला निशान कैसे बन सकता है?
4. गला घोंटे जाने से हुई मौत की बात जो पब्लिक के बीच फैली है, उसे कैसे हल किया जा सकता है?
सूत्रों के मुताबिक, एम्स की फॉरेंसिंक टीम को कुछ अहम सबूत मिले हैं। कूपर हॉस्पिटल में कल फॉरेंसिंक टीम ने पूछताछ की थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से सुशांत की बॉडी और गले पर चोट के निशान पर सवाल किए थे।
Latest Bollywood News
Related Video