A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अंगूरी भाभी के बाद अब ‘गोरी मेम’ सौम्या टंडन भी 'भाबी जी...' को कहेंगी अलविदा!

अंगूरी भाभी के बाद अब ‘गोरी मेम’ सौम्या टंडन भी 'भाबी जी...' को कहेंगी अलविदा!

'भाबी जी घर पर हैं' पिछले लंबे वक्त से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद अब खबर आई है कि शो में गोरी मेम के किरदार में नजर आ रहीं सौम्या टंडन भी शो छोड़ने वाली हैं।

saumya

गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ने कुछ वक्त पहले ही शो की निर्माता बेनिफर और उनके पति संजय कोहली पर शारीरिक शोषण और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद हाल ही में अभिनेत्री समीक्षा सिंह, शिल्पा के समर्थन में आई है। उन्होंने भी बेनिफर और संजय पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं।

Latest Bollywood News