नई दिल्ली: संजय दत्त के फिल्मी करियर में उनकी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ काफी अहम फिल्म साबित हुई। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और 2003 में रिलीज हुई मुन्ना भाई एमबीबीएस और साल 2006 में इसका सीक्वल लगे रहे मुन्ना भाई आई थी। दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों के दिल में अलग ही जगह बना ली। अब सभी को इस फिल्म के अगले भाग का बेसब्री से इंतजार है।
भूमि के ट्रेलर लांच के दौरान संजय से मुन्ना भाई तीन के बारे में पूछे जाने पर विधु विनोद चोपडा ने कहा कि अभी इसकी कहानी पर काम चल रहा है।
चोपड़ा ने कहा, अभिजात जोशी से यह पूछो। वह अभी भी लिख रहा है। हम तीन वर्ष से यह लिख रहे हैं।
उन्होंने कहा, संजय दा घर पर बोर हो रहे थे। हम उन्हें और कितना इंतजार करा सकते हैं। जब कभी भी उसने पूछा क्या यह हो रहा है हमने कहा जी हां यह हो रहा है। स्क्रिप्ट पूरी होने पर हम फिल्म कर काम शुरू कर देंगे।
संजय ने कहा, राजू और अभिजात ने मुझो मेरे जीवन की बेहतरीन फिल्म दी है और वह है मुन्ना भाई.....भूमि के बाद कुछ और नहीं करूंगा और मुन्नाभाई 3 पर ध्यान केन्द्रित करूंगा।
भूमि फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है।
(इनपुट- भाषा)
Latest Bollywood News