नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके सह-कलाकार सुनील ग्रोवर के बीच पिछले दिनों हुई लड़ाई के बाद से दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई हैं। कुछ वक्त पहले ही जब कपिल अपने शो की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में परफोर्मेंस देने के बाद वापस मुंबई आ रहे थे, तभी फ्लाइट में उनके और सुनील के बीच विवाद हो गया। इसके बाद से ही सुनील ने उनके साथ काम करने के लिए इंकार कर दिया। सुनील के अलावा शो में नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर और चंदू चायवाला की भूमिका में दिखाई देने वाले चंदन प्रभाकर ने भी कपिल का बॉयकॉय कर दिया। हालात अब ऐसे हो चुके हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की कगार पर खड़ा है और इसे बचाने की कोशिश की जा रही है।
दिन पर दिन गिर रही शो की टीआरपी को रोकने के लिए इसमें कई कॉमेडियन्स को बुलाया गया, लेकिन कोई बात नहीं बन पाई। ऐसे में अब एक चौंकाने वाला सामने आया है, जो जल्द ही कपिल के इस शो के साथ जुड़ने वाला है। दरअसल कपिल के शो को वापस सुपरहिट बनाने के लिए इसमें अब नई कड़ी के तौर पर अभिनेत्री मोनिका कैस्टेलिनो का नाम जुड़ गया है। मोनिका के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे, एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि उन्हें 'नो मेन अलॉड' और 'कामसुंदरी' जैसी एडल्ट फिल्मों में देखा जा चुका है। ‘बाहुबली 2’ की कमाई पर बोले करण जौहर
'द कपिल शर्मा शो' एक फैमिली शो है, ऐसे में किसी ऐसी अभिनेत्री के शो से जुड़ने के कारण दर्शक इसकी ओर काफी आकर्षित होने वाले हैं। शो से जुड़ी पूरी टीम वैसे तो अपनी तरफ से हर तरह की कोशिश कर रही है कि इस शो को एक बार फिर से ट्रैक पर लाया जा सका। लेकिन कई सितारों के जुड़ने के बावजूद भी कोई डॉ.मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी की कमी को पूरा नहीं कर पा रहा है। हालांकि बता दें कि शो की टीम से अब तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
Latest Bollywood News