A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान को कहा एक बुरी लत

आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान को कहा एक बुरी लत

आदित्य चोपड़ा इन दिनों अपनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बेफिक्रे’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

shah- India TV Hindi shah

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा इन दिनों अपनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बेफिक्रे’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। आदित्य चोपड़ा ने बतौर निर्देशक अब तक 3 फिल्में की हैं और तीनों में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। आदित्य का कहना है कि शाहरुख के साथ काम करना एक बुरी लत जैसा है क्योंकि आप कभी भी उनसे इतर नहीं देखते। हालांकि आदित्य ने अपनी चौथी फिल्म में रणवीर सिंह को लिया है क्योंकि उनकी आगामी फिल्म ‘बेफिक्रे’ नई पीढ़ी की प्रेम कहानी है और उन्हें लगता कि रणवीर इसके किरदार में उपयुक्त होंगे।

इसे भी पढ़े:-

आदित्य ने कहा कि चाहे वह ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ हो या ‘मोहब्बतें’ या ‘रब ने बना दी जोड़ी’ शाहरुख ने हमेशा उन्हें अपनी कमियां छुपाने में मदद की और रणवीर को निर्देशित करते समय भी उनका ऐसा ही अनुभव रहा।

उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पूरी जिंदगी में एक ही अभिनेता को निर्देशित किया और वह शाहरुख खान हैं। और शाहरुख के साथ काम करने वाले किसी भी निर्देशक को पता है कि वह एक बुरी लत हैं जिससे आसानी से छुटकारा नहीं पाया जा सकता। वह आपका काम इतना आसान कर देते हैं कि आप कभी भी किसी दूसरे के साथ फिल्म बनाने के बारे में सोच नहीं सकते।“

आदित्य ने कहा, “लेकिन अपनी अगली फिल्म साथ करने से पहले मुझे उनके बिना यह एक फिल्म बनानी थी और मैं काफी डरा हुआ था। मैं डरा हुआ था क्योंकि मुझे सच में लगता है कि हमने साथ में जितनी भी फिल्में की हैं, शाहरुख के कारण लोगों को मेरा काम अच्छा लगा, इसलिए मैं सोचता हूं कि कहीं इस बार लोगों को मेरी सच्चाई ना पता चल जाए।“ उन्होंने कहा कि “लेकिन रणवीर ने शाहरुख की तरह ही मेरा काम आसान कर दिया और रणवीर के बिना यह फिल्म बनाना मुश्किल था।“

Latest Bollywood News