A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड तो इसलिए हर पल को जीने में यकीन करती हैं अदिति राव हैदरी

तो इसलिए हर पल को जीने में यकीन करती हैं अदिति राव हैदरी

अपने कीमती समय को लेकर ही बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा अदिति राव हैदरी ने कुछ अहम बातों का खुलासा किया। दरअसल उन्होंने हाल ही में कहा है कि वक्त बहुत कीमती होता है और वह अपने हर पल को खूबसूरती के साथ जीने में यकीन करती हैं।

Aditi Rao Hydari- India TV Hindi Aditi Rao Hydari

नई दिल्ली: बीता हुआ समय दोबारा फिर कभी लौटकर नहीं आता। इसलिए कहा जाता है कि आज जिस पल में उसे यादगार बनाने की कोशिश करें। किसी भी काम को कल पर न छोड़े, क्योंकि वक्त के साथ कब क्या हो जाए किसी को कुछ नहीं पता होता। अब अपने कीमती समय को लेकर ही बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा अदिति राव हैदरी ने कुछ अहम बातों का खुलासा किया। दरअसल उन्होंने हाल ही में कहा है कि वक्त बहुत कीमती होता है और वह अपने हर पल को खूबसूरती के साथ जीने में यकीन करती हैं।

अदिति ने बताया, "वक्त वास्तव में कीमती होता है और यह एकमात्र ऐसी चीज है जो चलती रहती है और आपको उस पर पकड़ बनाकर उसका ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करने की जरूरत होती है। तो, मैं वास्तव में हर पल को जीने और उसे अपना 100 फीसदी देने में यकीन करती हूं।" अदिति ने पिछले सप्ताह घड़ी ब्रांड स्वैच के नए संग्रह का अनावरण किया था, जो ब्रिटेन से प्रेरित है।

इस दौरान अदिति ने अपनी सबसे पसंदीदा जगह के बारे में भी बात करते हुए कहा है कि, "मुझे लंदन से बेहद प्यार है और वह छुट्टियां मनाने की मेरी पसंदीदा जगह है इसलिए मुझे यह संग्रह भी पसंद आ रहा है।"

Latest Bollywood News