बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज से पहले ही चर्चा में है। इस फिल्म में अभिनेता रावण का किरदार निभाने वाले हैं, पहले अभिनेता ने यह बताया था कि इस किरदार की खास बात यह है कि रावण का किरदार माननीय होगा। सैफ अली खान के इस बयान पर विरोध प्रदर्शन हुए, विरोध में बताया गया है कि वह किसी भी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। अभिनेता ने विश्वास दिलाया कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो।
अब अपने इस किरदार को लेकर सैफ अली खान ने एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह 10 सिरों वाले रावण का किरदार निभाने जा रहे हैं जो अपने आप में बेहद रोमांचक होगा। सैफ अली खान ने कहा कि रावण, रामायण का प्रतिचरित्र है। फिल्म में भी रावण के किरदार को क्रूर दिखाया गया है।
उन्होंने कहा "मुझे इस बात को लेकर हमेशा चिंता रहती थी कि ऐसी क्या चीज है जिससे मैं अपने किरदार में पूरी तरीके से रम जाऊं। तो मुझे लगा कि अहंकार ही एक ऐसी स्थिति है जो मुझे अपने किरदार के बेहद करीब ला सकती है। सैफ अली खान ने कहा कहा कि रावण के किरदार की पहचान के लिए घमंड का होना बेहद जरूरी है।"
हाल ही में खबर आई थी कि मुंबई में जारी लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए बाधित हो गई थी, हालांकि ऐसा बताया जा रहा था कि फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मुंबई की जगह हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग करने के लिए रवाना हो गई थी। फिल्म में सैफ अली खान के अलावा प्रभाव मुख्य भूमिका में है, अन्य स्टार्स की बात करें तो फिल्म में कीर्ति सेनन भी नजर आने वाले हैं।
Latest Bollywood News