A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आदिल हुसैन की 'राहगीर' से यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की होगी शुरुआत, एक्टर ने जताई खुशी

आदिल हुसैन की 'राहगीर' से यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की होगी शुरुआत, एक्टर ने जताई खुशी

तिलोत्तमा ने 'मॉनसून वेडिंग्स', 'किस्सा', 'ए डेथ इन द गुंज', और 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं से पहचान बनाई है।

आदिल हुसैन aadil hussain- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- ADIL HUSSAIN आदिल हुसैन 

मुंबई: आदिल हुसैन स्टारर फिल्म 'राहगीर द वेफर्स' 26 मई से शुरु होने वाले तेइस वें यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म बनी। अभिनेता ने इस न्यूज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। निर्देशक गौतम घोष और अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम को टैग करते हुए उन्होंने लिखा "यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म 'राहगीर द वेफर्स' 26 मई से होने वाले 23 वें यूके एशियाई फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कर रही है। "

फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के इर्द गिर्द घूमती है, जो एनकाउंटर के बाद आर्थिक मौका खोज रहे होते हैं।

आदिल को 'मुक्ति भवन', 'लाइफ ऑफ पाई', 'द रिलेटेंट फंडामेंटलिस्ट' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्हें हाल ही में ओटीटी रिलीज की गई फिल्म 'द इलीगल' में देखा गया था।

तिलोत्तमा ने 'मॉनसून वेडिंग्स', 'किस्सा', 'ए डेथ इन द गुंज', और 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं से पहचान बनाई है।

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

सलमान खान की 'राधे' 13 मई को सिनेमाघरों के साथ-साथ पे-पर-व्यू स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

पिता के निधन की खबर सुन मुंबई वापस लौटीं हिना खान को पैपराजी ने घेरा, विकास गुप्ता ने बताया - असंवेदनशील

उर्वशी ढोलकिया की फैमिली चाहती हैं उनकी दूसरी शादी, अभिनेत्री ने जाहिर की अपनी मंशा

Latest Bollywood News