ज़ीनत अमान-
दुर्भाग्यपूर्ण एक कामयाब अदाकारा, मशहूर मॉडल और ब्यूटी क्वीन ज़ीनत अमान की लव लाइफ और उनकी शादीशुदा ज़िंदगी दोनों ही कामयाब नहीं रहीं। 80 के दशक में संजय ख़ान के साथ प्यार में पड़ी ज़ीनत की ज़िन्दगी एक दुख भरे पत्र के साथ खत्म हुई। अखबारों में ऐसी खबरें आईं कि संजय ने होटल ताज में ज़ीनत को अपनी पत्नी के सामने बेरहमी से पीटा था।
इस दुख भरी कहानी के बाद ज़ीनत ने मज़हर ख़ान से निकाह कर लिया। दुर्भाग्य से शादीशुदा ज़िंदगी में भी उनके पति के साथ उनके ताल्लुकात अच्छे नहीं रहे। यह मामला प्रकाश में तब आया जब मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़ीनत ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। ज़ीनत ने इस सब से तंग आकर तलाक के लिए अर्ज़ी भी दी थी। लेकिन यह सारा मामला किडनी फेल होने से अचानक हुई मज़हर की मौत पर खत्म हुआ।
आगे पढ़िए क्यों की मिस वर्ल्ड ने अपने पति की FIR-
Latest Bollywood News