A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अभिनेत्री सोनी सिंह के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने की उसकी सरेआम पिटाई

अभिनेत्री सोनी सिंह के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने की उसकी सरेआम पिटाई

नई दिल्ली: टीवी पर निगेटिव किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सोनी सिंह को आपने छोटे पर्दे पर दूसरों के लिए साजिश बुनाते हुए जरूर देखा होगा लेकिन इस बार सोनी खुद ही एक साजिश का शिकार

अभिनेत्री सोनी सिंह...- India TV Hindi अभिनेत्री सोनी सिंह की हुई सरेआम पिटाई

नई दिल्ली: टीवी पर निगेटिव किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सोनी सिंह को आपने छोटे पर्दे पर दूसरों के लिए साजिश बुनाते हुए जरूर देखा होगा लेकिन इस बार सोनी खुद ही एक साजिश का शिकार हो गई हैं वो भी रील लाइफ में नही बल्कि रीयल लाइफ में। 'बिग बॉस 8' से चर्चा में आने वाली सोनी पर सरेआम मुबंई की सड़को पर हमला हो गया। उन पर हमला करने वाला यह शख्स और कोई नहीं बल्कि उनका पूर्व प्रेमी ही था। खबरों के अनुसार 6 जुलाई की रात सोनी अपने दोस्तो के साथ वर्सोवा में घूम रही थीं तभी उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उनपर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें-  अभिनेत्रियां जिनके साथी ने उठाया उन पर हाथ

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सोनी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें अचानक ही अपनी कार के अंदर खींच लिया और कुछ देर बाद अंदर से थप्पड़ों और पीटे जाने की आवाजें आने लगीं। उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उनका शारीरिक शोषण किया। जब सोनी के दोस्तो ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो सोनी ने अपने दोस्तों को इससे दूर रहने के लिए कहा।

अगली स्लाईड में जानिए सोनी ने क्यों कहा दोस्तों को दूर रहने के लिए-

Latest Bollywood News