A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फिल्म 'रेड' के लिए जीतोड़ मेहनत कर हीं पायल घोष, निर्देशक अशोक त्यागी से सीख रहीं उर्दू

फिल्म 'रेड' के लिए जीतोड़ मेहनत कर हीं पायल घोष, निर्देशक अशोक त्यागी से सीख रहीं उर्दू

अभिनेत्री पायल घोष अपनी अपकमिंग फिल्म रेड के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। पायल को उर्दू भाषा नहीं आती तो इसे सीखने के लिए वो निर्देशक अशोक त्यागी से मदद ले रही हैं।

payal ghosh - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/IAMPAYALGHOSH अभिनेत्री पायल घोष 

अभिनेत्री पायल घोष अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। फिल्म के लिए वो अपने उर्दू भाषा में भी सुधार कर रही हैं। इस काम में निर्देशक अशोक त्यागी भी उनकी मदद कर रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन ने लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज, फोटो शेयर कर कह दी ये बात

इसे लेकर पायल ने कहा कि-'उर्दू एक ऐसी भाषा है जो बहुत ही आकर्षक है। मुझे इसके बारे में थोड़ा ज्ञान था। लेकिन, बोली का पता नहीं था। मेरे निर्देशक अशोक त्यागी सर का इसमें बहुत अच्छे हैं और वह पेशेंस के साथ मुझे उर्दू सिखाने के लिए मेरे साथ बैठे। यह एक अच्छी सीख है'।

इरफान खान के बेटे बाबिल ने अपनी मां सुतापा से मांगी माफी, जानिए क्यों?

पायल ने आगे कहा कि वह अपनी भूमिका के साथ न्याय करेंगी। उन्होंने कहा, इसलिए मैं वास्तव में इसपर कड़ी मेहनत कर रही हूं। हम फिल्म की शूटिंग के लिए स्थिति के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी। आप सब सुरक्षित रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। चीजें जल्द ही सामान्य हो जाएंगी। इस फिल्म में पायल घोष के अलावा में शक्ति कपूर और कृष्णा-अभिषेक भी हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News