A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को शूटिंग के दौरान लगी चोट

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को शूटिंग के दौरान लगी चोट

नुसरत ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर की, जहां उसे स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है। वहीं नुसरत के कमर पर एक बैंडेज टैप को भी देखा जा सकता है।

nushrat- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/NUSHRATBHARUCHA एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को शूटिंग के दौरान लगी चोट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा को काम पर दोबारा वापस लौटने के बाद पहले ही दिन चोट लग गई। नुसरत ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर की, जहां उसे स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है। वहीं नुसरत के कमर पर एक बैंडेज टैप को भी देखा जा सकता है।

पहले तस्वीर में उन्होंने लिखा, "काम पर वापस और पहले दिन ही इंजर्ड।"

दूसरे तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लेकिन इससे पॉवर मिलती है।"

प्यार का पंचनामा सीरीज और सोनू की टिटू की स्वीटी, ड्रीम गर्ल से शोहरत हासिल करने वाली नुसरत ने हालांकि इंजुरी के बारे में कुछ नहीं बताया।

Latest Bollywood News