शादी के बाद पति के साथ भारत लौटीं नुसरत जहां, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
फेमस अभिनेत्री और पश्चिम बंगाल के बशीरघाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां पति के साथ भारत लौट आईं हैं।
बांग्ला फिल्मों की सबसे फेमस अभिनेत्री और पश्चिम बंगाल के बशीरघाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ 19 जून को शादी के बंधन में बंध गई है। अब यह खबर आ रही है कि नुसरत पति के साथ भारत लौट आईं है। साथ ही एयरपोर्ट पर कपल का भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि निखिल जैन और नुसरत जहां की मुलाकात पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान हुई थी। उसके बाद से दोनों की मुलाकात का सिलसिला बढ़ता गया। जल्द ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए और शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया।
एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां शादी के बाद भारत लौट चुकी हैं। सोशल मीडिया पर नुसरत जहां की पति निखिल जैन के साथ एयरपोर्ट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह तस्वीरें कोलकाता एयरपोर्ट की हैं। एयरपोर्ट पर नुसरत और उनके पति का जोरदार स्वागत हुआ। तस्वीरों में नुसरत मांग में सिंदूर और हाथ में लाल चूड़ा पहने हुई हैं।
एयरपोर्ट पर नुसरत और निखिल फूलों की माला पहने हुए नजर आए। वहीं कुछ लोग उन्हें बुके देते हुई भी दिखाई दिए। इस मौके पर नुसरत ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थीं। इसके साथ ही इयरिंग्स पहने हुए थे। जबकि निखिल सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहने थे। नुसरत का लुक काफी सिंपल था लेकिन वह इस लुक में भी काफी सुंदर लग रही हैं।
कुछ तस्वीरों में निखिल जैन नुसरत के बाल ठीक करते हुए भी नजर आए। एयरपोर्ट पर नुसरत के फैंस भी नजर आए। नुसरत ने निखिल के साथ 19 जून को शादी की थी। नुसरत और निखिल ने हिंदू रीति के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की। नुसरत और निखिल की शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई। नुसरत की वेडिंग सेरेमनी प्राइवेट रही जिसमें चंद मेहमान ही शामिल हुए थे।
हिंदू रिवाज से हुई शादी में नुसरत और निखिल ने मशहूर फैशन डिजायनर सब्यसांची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे। लाल जोड़े में नुसरत बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं क्रिश्चियन वेडिंग व्हाइट कलर की वेडिंग गाउन पहनी हुई थीं। इसके साथ ही हाथ में चूड़ा और गॉगल्स लगाए हुए नजर आईं। जबकि निखिल काले रंग का कोट-पैंट पहने हुए दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें:
सलमान खान इन दिनों अपने फिटनेस का इस तरह रख रहें है ख्याल, शेयर की तस्वीर
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने लंदन में करिश्मा कपूर के साथ की पार्टी, तस्वीरें वायरल
Nach Baliye 9: गीता फोगाट अपने पति पवन सिंह के साथ आएंगी नज़र!