नई दिल्ली: कोरोना वायरस फैलने की वजह से सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग रुकी है ऐसे में उन कलाकारों पर गहरा असर पड़ रहा है जो फिल्मों में छोटे मोटे रोल करके पैसे कमाते थे और अपना खर्च चलाते थे। ऐसे सभी कलाकार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ऐसे ही एक कलाकार हैं सोलंकी दिवाकर।
सोलंकी ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में काम किया था, इसके अलावा वो 'तितली' और कुछ अन्य बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब COVID-19 की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो सड़कों पर फल बेचते नजर आ रहे हैं। सोलंकी दिवाकर दिल्ली में हैं और यहां खर्च चलाने के लिए फल बेच रहे हैं। अभिनेता की शादी को चुकी है और दो बच्चे भी हैं।
Image Source : SOCIAL MEDIAएक्टर लॉकडाउन में फल बेचने को मजबूर हुए
इस बारे में जब सोलंकी से बात की गई तो उन्होंने कहा कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है। वो इस काम को करकर भी खुश हैं क्योंकि आखिरकार उन्हें अपने परिवार की जरूरतों का ध्यान रखना है वो खाली नहीं बैठ सकते। उन्हें मकान का किराया देना है और अन्य खर्चे चलाने हैं इसलिए उन्होंने फल बेचने का फैसला किया।
दिवाकर ने कहा कि अगर लॉकडाउन और कोरोना नहीं होता, तो वो मुंबई में फिल्मों में कुछ छोटी भूमिकाएं कर रहे होते। हालांकि एक्टर ने उम्मीद की है जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।
Latest Bollywood News