मुंबई: एक्टर सोनू सूद ने उनके नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए मंगलवार को तेलंगाना पुलिस का आभार व्यक्त किया। व्यक्ति पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को धोखा देने और उनसे पैसे लेने के लिए सोनू सूद के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने सोनू सूद का सलाहकार होने का दावा करके लोगों को धोखा दिया। अभिनेता ने धोखेबाजों को नसीहत भी दी है। उन्होंने उन्हें इस तरह की गतिविधियों से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि वह नहीं सुधरते हैं तो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
सोनू सूद ने पुलिस को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "जरूरतमंदों को ठगने वाले दोषियों को पकड़ने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद। सभी जालसाजों से अनुरोध करता हूं कि अपनी गतिविधियों को रोक दें, वरना वह जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। गरीब लोगों को धोखा देना बंद करो।"
Image Source : twitter- sonu soodसोनू सूद ने किया फैंस को सावधान
Image Source : sonu sood twitterसोनू सूद ने किया फैंस को सावधान
इस कथित आरोपी का नाम आशीष कुमार बताया जा रहा है, जो कि बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी है। उसे 4 अप्रैल को साइबराबाद पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने गिरफ्तार किया था।
Latest Bollywood News