कोरोना काल की वजह से कई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आम हो या फिर खास हर कोई मुश्किल दौर से गुजरा। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने बताया कि वो आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं जिसके बाद कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। वहीं अब नदिया के पार और कई फिल्मों में काम कर चुकीं सीनियर अभिनेत्री सविता बजाज आर्थिक परेशानी का सामना कर रही हैं। सविता बजाज को लेकर जाने माने अभिनेता और उनके साथ फिल्मों में काम कर चुके सचिन पिलगांवकर का बयान आया है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपनी 52 साल पुरानी तस्वीर, यूजर्स बोले : सोनू सूद की तरह दिख रहे
Image Source : Twitter/Anushka Chopra Savita Bajaj
इंडिया टाइम्स से बात करते हुए सचिन पिलगांवकर ने कहा- 'न्यूज पेपर्स में मैंने सविता जी के बारे में पढ़ा। मैं चाहता हूं कि एसोसिएशन के लोग मदद के लिए आगे आएं और कलाकारों और टेक्निशियन्स की मदद करें। अगर आप IMPPA या CINTAA से मदद मांगते हैं तो वह जरूर आपकी सहायता करेंगे। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप उसके सदस्य हों।'
सचिन ने आगे कहा- 'देखिए दो चीजें हैं। पहली की CINTAA के पास बात नहीं आई और दूसरी ये कि लोग सेविंग्स क्यों नहीं रखते। दूसरों पर उंगली उठाना आसान है, लेकिन लोग ये भूल जाते हैं कि जब आप दूसरों पर एक उंगली उठाते हैं तो बाकी की 4 आपकी तरफ होती हैं। मैं किसी भी आर्टिस्ट पर आरोप नहीं लगा रहा। लेकिन, जिंदगी में कभी भी मुसीबतें आ सकती हैं। आपको सेविंग्स रखनी चाहिए।'
Happy Birthday Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर की बर्थडे विश जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
आपको बता दें, अभिनेत्री सविता बजाज की सेहत ठीक नहीं है। तीन महीने पहले सविता बजाज कोरोना की चपेट में आ गई थीं। उस वक्त वो 22 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहीं। हाल ही में सविता को सांस लेने में दिक्कत हुई तब उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सविता बजाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'राइटर्स एसोसिएशन और सिंटा की तरफ से जो मदद मिल रही है उसी से गुजारा चल रहा है। इतने साल तक काम करने के बाद भी मेरा अपना मुंबई में कोई घर नहीं है। मैं चाहती हूं कि मेरे जैसे उन सीनियर एक्टरों के लिए ओल्ड एज होम बनवाएं जो खुद पर निर्भर हैं। मैं मलाड में एक रूम में रहती हूं और सात हजार रूपये किराया देती हूं। मैं पैसे नहीं मांगना चाहती पर अब मेरे लिए मैनेज करना मुश्किल हो रहा है।'
Latest Bollywood News