दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित भोजनालय 'बाबा का ढाबा' एक बार सुर्खियों में आ गया है। बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने वीडियो वायरल करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है। इस बात पर बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने कई ट्वीट्स करके गौरव वासन का समर्थन किया है।
आर माधवन ने ट्वीट करके लिखा, ' गौरव वासन ने बुजुर्ग दंपत्ति को हाईलाइट करके काफी अच्छा काम किया है। अगर यह आरोप गलत हुए तो हमें उनकी और सराहना करनी चाहिए और हम करेंगे भी। केस फाइल कर दिया गया है और कोई गलत काम करने के लिए भी तैयार है और हमें यह देखना है कि कौन है, जिससे जो लोग अच्छा काम करने आए हैं, वह गलत महसूस न करें और यह सब करना ना बंद कर दें। यहां कोई सोशल मीडिया ट्रायल नहीं, दिल्ली पुलिस को मामले की तह तक जाने दें। हम सभी अच्छा काम जारी रखना चाहते हैं।'
#BabaKaDhaba: यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
आपको बता दें कि इसस पहले भी आर माधवन ने एक ट्वीट किया था। जिसके कारण वह फैंस ने उन्हें एक बार फिर से खबर पढ़ने की सलाह दी थी।
आपको बता दें कि हाल ही में 80 वर्षीय कांता प्रसाद और उनकी पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किए जाने के बाद वह लोकप्रिय हो गए। वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बताई थी। यूट्यूबर वासन के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में अपने संघर्ष के बारे में बात की थी।
वहीं अब ढाबा के मालिक ने गौरव वासन के ऊपर आरोप लगाया है कि दान की राशि उन्होंने अपने और पत्नी के नाम में मंगवा ली। जिसका जवाब देते हुए दौरव ने कहा कि 8 अक्टूबर तो 75 हजार कैश आया वह उन्होंने बाबा के बैक में जमा करा दिया था। इसके साथ ही बैक ने हमें बताया कि बाबा के खाते में 20-25 लाख आ गए है जिसके कारण उनका खाता सीज कर दिया गया है। इसक साथ ही मेरे खाते में बाबा के नाम से 3 लाख से ज्यादा पैसा आया। जिसे मैने बाबा को चेक के माध्यम से दे दिया था।
Latest Bollywood News