अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन(Aradhya Bachchan) के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए हुआ हैं। तीनों को कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था। अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या की एक बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह मालदीव की फोटो है।
अभिषेक बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हनी और मून। अभिषेक के फोटो शेयर करने से पहले ऐश्वर्या राय ने भी मालदीव की एक फोटो शेयर की थी। हालांकि उस फोटो में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या में से कोई नहीं था। ऐश्वर्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मालदीव।
फैमिली ट्रिप के लिए अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या जाते रहते हैं। कुछ दिन पहले तीनों छुट्टियां मनाने के लिए गोवा गए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बाद तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आए थे। यह फिल्म 14 सितंबर 2018 को रिलीज हुई थी। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आई थीं। जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर संग काम करने के लिए अयान मुखर्जी से की थी रिक्वेस्ट
मलाइका अरोड़ा फिर दिखीं अस्पताल में, तलाक पर बोले अरबाज खान
Latest Bollywood News